गलतिओ का इनाम
साल भर का काम, काम ना आया.. मैंने अपने गलतिओ का इनाम है पाया .. इतनी गलतिओ के बाद भी कंपनी ने तरक्की पाई है पर मेरी तरक्की किसी को भी याद नहीं आई है मर -मर के किये काम फिर भी हुए बदनाम तब भी ना हार मानेगे अपने आप को सुधारेंगे HR ने अपनी ही चलाई है मेरी अच्छाई में भी बुराई नज़र आई है मैनेजर ने अपनी नॉलेज बढ़ाई है उसे MSDN और एंगुलर में भी खोट नज़र आई है फिर भी करेगे काम चाहे जितने हो बदनाम गलतिओ को दोहरायेगे अगले साल फिर से इनाम पाएगे