गलतिओ का इनाम
साल भर का काम,
काम ना आया..
काम ना आया..
मैंने अपने गलतिओ का
इनाम है पाया ..
इनाम है पाया ..
इतनी गलतिओ के बाद भी
कंपनी ने तरक्की पाई है
कंपनी ने तरक्की पाई है
पर मेरी तरक्की किसी
को भी याद नहीं आई है
को भी याद नहीं आई है
मर -मर के किये काम
फिर भी हुए बदनाम
फिर भी हुए बदनाम
तब भी ना हार मानेगे
अपने आप को सुधारेंगे
अपने आप को सुधारेंगे
HR ने अपनी ही चलाई है
मेरी अच्छाई में भी बुराई नज़र आई है
मेरी अच्छाई में भी बुराई नज़र आई है
मैनेजर ने अपनी नॉलेज बढ़ाई है
उसे MSDN और एंगुलर में भी खोट नज़र आई है
उसे MSDN और एंगुलर में भी खोट नज़र आई है
फिर भी करेगे काम
चाहे जितने हो बदनाम
चाहे जितने हो बदनाम
गलतिओ को दोहरायेगे
अगले साल फिर से इनाम पाएगे
अगले साल फिर से इनाम पाएगे
Galtiyaan bhi hogi aur innam bhi payenge sir...
ReplyDelete