गलतिओ का इनाम

साल भर का काम,
काम ना आया..
मैंने अपने गलतिओ का
इनाम है पाया ..
इतनी गलतिओ के बाद भी
कंपनी ने तरक्की पाई है
पर मेरी तरक्की किसी
को भी याद नहीं आई है
मर -मर के किये काम
फिर भी हुए बदनाम
तब भी ना हार मानेगे
अपने आप को सुधारेंगे
HR ने अपनी ही चलाई है
मेरी अच्छाई में भी बुराई नज़र आई है
मैनेजर ने अपनी नॉलेज बढ़ाई है
उसे MSDN और एंगुलर में भी खोट नज़र आई है
फिर भी करेगे काम
चाहे जितने हो बदनाम
गलतिओ को दोहरायेगे
अगले साल फिर से इनाम पाएगे

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वो वक्त था

कश्मीर का हाल देख कर