Posts

Showing posts from May, 2017

गलतिओ का इनाम

साल भर का काम, काम ना आया.. मैंने अपने गलतिओ का इनाम है पाया .. इतनी गलतिओ के बाद भी कंपनी ने तरक्की पाई है पर मेरी तरक्की किसी को भी याद नहीं आई है मर -मर के किये काम फिर भी हुए बदनाम तब भी ना हार मानेगे अपने आप को सुधारेंगे HR ने अपनी ही चलाई है मेरी अच्छाई में भी बुराई नज़र आई है मैनेजर ने अपनी नॉलेज बढ़ाई है उसे MSDN और एंगुलर में भी खोट नज़र आई है फिर भी करेगे काम चाहे जितने हो बदनाम गलतिओ को दोहरायेगे अगले साल फिर से इनाम पाएगे

वो वक्त था

वो वक्त था जब तुमहारी साँसो मे घड़कन सुनता था…… वो वक्त था जब तुमहारी बातो मे गजल सुनता था…. वो वक्त था जब तुमहारी तस्वीर मे मुझे खुदा दिखता था… वो वक्त था जब तुमहारी यादो मे खुद को भुलाया करता था….. वो वक्त था जब तुमसे एक मुलाकात को दुनिया से लड़ जाया करता था….. पर तेरी एक रुसवाई ने सब कुछ बदल डाला… मेरी मोहब्बत को खुदा से फ़क़ीर कर डाला…

झाड़ू टूट गया

MCD के चुनाव में आप का झाड़ू टूट गया EVM के नाम पे वो अपना हार , जित गया गोवा और पंजाब के बाद दिल्ली भी जनता पे लुटा दिया खुद के बड़बोले पण को जनता ने सुनना छोड़ दिया MCD के चुनाव में AAP का झाड़ू टूट गया

सुशासन बाबू

सुशासन बाबू के कुशासन का चर्चा चारो ओर है महागठबंधन बनने के बाद प्रगति रथ पे रोक है शराब बंदी ही एक बिहार की पहचान है चोरी डैकती लूट पाट अब सरे आम है टॉपर से लेकर मिटटी तक की चर्चा अब सरे आम है शुशाशन बाबू के कुशासन का चर्चा चारो ओर है

कश्मीर का हाल देख कर

कश्मीर का हाल देख कर दिल लहूलुहान हो जाता है जब जवान पे थपड पड़ते दिल्ली पे गुस्सा आता है दो दिन का मोहलत दे दो लाहौर भी तब अपना होगा तुम ऐसा कर पाए तो सीना 56 इंच का होगा बहुत उड़ाए श्वेत कबूतर अब गुलाल उड़ जाने दो बहुत हुई शांतिवार्ता अब युद्ध को हो जाने दो जो तिरंगा जलाये उसकी वही समादि कर दो जवानो का अपमान सह कर जिन्दा रहना पानी पानी है कश्मीर का हाल देख कर....................

योगी राज

जब से आया योगी राज होने लगे सारे काज राम लाला भी बाहर आये गौ माता भी खेत को जाये तीन तलाक भी नहीं डराती माँ बेटीया भी अब बाहर जाती रोमिओ पे है कसी नकेल पुलिस वाले है अब शेर मंत्री कर्मचारी सब करते काम पारदर्शी हुआ है सारा काम योगी के योग में तप रहा है प्रदेश टॉप पे आयेगा अब उत्तर प्रदेश जब से आया योगी राज होने लगे सारे काज